किसानों से बारदाना लाने कहा तो होगी कार्रवाई खबरगली MLA reached paddy procurement center

बलौदाबाजार (khabargali)  जिले किसानों से ऑनलाइन संपर्क कर कलेक्टर दीपक सोनी ने उनकी समस्याएं सुनी। यह बातचीत विशेष रूप से उन किसानों से की गई, जिन्होंने उपार्जन केंद्रों में हाल ही में धान बेचा है। 

कलेक्टर ने किसानों से पूछा, क्या उन्हें कोई परेशानी आ रही है? क्या केंद्रों में व्यवस्था की कमी महसूस हुई? इस पर किसानों ने बताया कि धान बेचने में कोई बड़ी समस्या नहीं है। कुछ केंद्रों में हमालों की कमी रही। इससे काम में थोड़ी दिक्कत आई।