कलेक्टर की कार और बाइक में हुई टक्कर

बालोद (khabargali) डौंडी आवरी नाला के पास डिप्टी कलेक्टर के वाहन व एक मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई। मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। डौंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सोमवार दोपहर 2 बजे डौंडी-कच्चे मार्ग पर आवरी नाला अंधियाबाहरा के पास दुर्घटना हुई।