young man died on the spot cg news cg big news hindi news cg latest news cg road accident khabargali

बालोद (khabargali) डौंडी आवरी नाला के पास डिप्टी कलेक्टर के वाहन व एक मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई। मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। डौंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सोमवार दोपहर 2 बजे डौंडी-कच्चे मार्ग पर आवरी नाला अंधियाबाहरा के पास दुर्घटना हुई।