कंफ्यूजन

जानें कोरोना को लेकर क्या कहते हैं चिकित्सक

नई दिल्ली (khabargali) कोरोना वायरस को लेकर लोगों ने यहां- वहां इतना सुन- पढ़ लिया है कि कइयों को बड़ा कन्फ्यूजन है कि किसे सही मानें और किसे न मानें। ख़बरगली आपके लिए लाया है एकदम अपडेट जानकारी।

चिकित्सकों के अनुसार कोरोना संक्रमित होने में चार कारकों की अहम भूमिका होती है

1.आप उस व्यक्ति (संक्रमित) के कितने करीब आते हैं; 2.आप कितने समय से उस व्यक्ति के पास हैं; 3. क्या उस व्यक्ति की वायरल ड्रापलेट्स आप पर गिरी; 4.और आप अपने चेहरे को कितना छूते हैं।