कोच अलग होने से नाराज हुए Kanwariyas created ruckus in Bilaspur zonal station

बिलासपुर (khabargali) बिलासपुर जोनल स्टेशन में 80 कांवडियों ने जमकर हंगामा मचाया। दरअसल उन्होंने एक ही कोच में रिजर्वेशन कराया था। लेकिन, जिस कोच में उनका आरक्षण था, उसका एसी बिगड़ गया। ऐसी स्थिति में रेलवे ने दूसरा कोच जोड़ा। इस दौरान सभी के कोच अलग- थलग हो गए। इससे वे नाराज हुए और एक ही कोच में बर्थ की मांग को लेकर दुर्ग, रायपुर, भाटापारा और अंत में बिलासपुर पहुंचने के बाद हंगामा मचाने लगे।