कोरबा में देश की पहली लिथियम खदान की ड्रिलिंग शुरू

कोरबा (खबरगली) कोरबा जिले में प्रस्तावित भारत की पहली लिथियम खदान के लिए ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 256 हेक्टेयर में ड्रिलिंग की जा रही है। इसके लिए जगह-जगह 54 बोर किए जाएंगे। 100 मीटर की गहराई से मिट्टी के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसकी जांच के बाद स्पष्ट होगा, कि यहां प्रति क्यूबिक मीटर में लिथियम की कितनी मौजूदगी है?