खेलते-खेलते बैलून निगल गया बालक

अंबिकापुर (khabargali) नगर से लगे ग्राम पंचायत कंजिया के नवापारा में रविवार की सुबह घर के समीप खेलते-खेलते एक 5 वर्षीय बालक ने बैलून को निगल लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई, उसे बेहोशी की हालत में परिजन कुसमी अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नगर से लगे ग्राम पंचायत कंजिया के नवापारा निवासी धनंजय मलार के दो बेटे 5 वर्षीय जितेंद्र कुमार व 8 वर्षीय अजीत इन दिनों कुसमी में लगे घिर्रा मेला से बैलून खरीदे थे।