killing 30 civilians hindi News Big News Khabargali

पाकिस्तान (खबरगली) पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी के मत्रे दारा गाँव में हुए हवाई हमलों में कम से कम 30 नागरिक मारे गए, जिनमें ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे थे। आतंकवादियों ने कथित तौर पर रात लगभग 2 बजे शुरू हुए इन हमलों में JF-17 लड़ाकू विमानों द्वारा सुदूर बस्ती पर कम से कम आठ चीन निर्मित सटीक निर्देशित बम गिराए।