लेह लदाख में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का आर्मी जवान... Husband's mother-in-law broke down before Karva Chauth fast

भिलाई (khabargali) ग्राम कोड़िया निवासी आर्मी जवान लेह-लद्दाख में ऑन ड्यूटी शहीद हो गया। आर्मी जवान उमेश साहू पिछले कुछ समय से लेह-लद्दाख में पदस्थ थे। उनकी शहादत की खबर से गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक की लहर है।

जवान उमेश के मौसेरे भाई गौतम साहू ने बताया कि जिला प्रशासन से एक व्यक्ति गांव में आया था। उसने जानकारी दी कि उमेश साहू ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। 20 अक्टूबर को उसका पार्थिव शरीर आना था, लेकिन दोपहर तक दिल्ली से रवाना नहीं हुए थे। रात होगी तो 21 अक्टूबर को उसका अंतिम संस्कार ग्राम कोड़िया में किया जाएगा।