लीडर जोगा भी मारा गया खबरगली Security forces achieve another major success

सुकमा (खबरगली) छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में माओवादियों के सीसी मेंबर हिड़मा और उसकी पत्नी राजे समेत कुल छह नक्सलियों को मार गिराया गया। नक्सल उन्मूलन अभियान में यह इस साल की दूसरी बड़ी सफलता है। इस बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 7 और नक्सली ढेर हुए है।