लिस्ट में महासमुंद के इस स्कूल का भी नाम खबरगली These 9 schools of Chhattisgarh did not get recognition

रायपुर (khabargali) माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू के अनुसार प्रदेश के 9 स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई । कुल 184 में से 175 स्कूलों को मान्यता दी गई है। मापदंड का पालन नहीं करने पर 9 स्कूलों के आवेदन को अमान्य किया गया है।

इन मापदंडों का करना होगा पालन

माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि मान्यता नियमानुसार भूमि, भवन, संकाय, छात्रों की दर्ज संख्या अनुसार बैठक व्यवस्था होनी चाहिए. पेयजल व्यवस्था, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, प्रसाधन और शैक्षणिक स्टाफ होनी चाहिए.