लोगों की आंखे हुई नम खबरगली Three daughters burnt their father

गरियाबंद (khabargali) जिले के देवभोग में पिता की मौत के बाद बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई। दरअसल देवभोग निवासी हरलाल सिन्हा (47 वर्ष) की आज आकस्मिक मौत हो गई।

उनके बेटे नहीं थे, तीन बेटिया हैं। ऐसे में उनकी तीनों बेटियों ने न केवल कंधा दिया बल्कि श्मशान घाट तक अंतिम सफर तय कर अपने पिता को मुखाग्नि भी दी। 

आंखों को नम कर देने वाले इस पल में बेटियों के इस साहसिक पल की सभी सराहना कर रहे. देवभोग मांझी पारा निवासी हरलाल सिन्हा(47 वर्ष) की तीन बेटिया हैं।