last rites will be performed at Marwari crematorium raipur news chhattisgarh news khabargali

रायपुर (khabargali) कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से विमान के जरिए रात नौ बजे रायपुर पहुंचने की संभावना है। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 9 बजे समता कालोनी स्थित निवास से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकलेगी।