मचा हड़कंप Fire breaks out in Ambedkar Hospital

रायपुर (khabargali) आंबेडकर अस्पताल में मंगलवार की दोपहर तीसरे फ्लोर पर स्थित न्यू ट्रामा सेंटर के ओटी के बगल में एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। ओटी में तब एक 30 वर्षीय मरीज की हड्डी के फ्रेक्चर का ऑपरेशन चल रहा था। जब ओटी में धुआं भरा, तब खिड़की की कांच तोड़कर व ग्रिल काटकर मरीज को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। उन्हें मेजर ओटी ले जाया गया। वहां पर मरीज की सर्जरी पूरी की गई। तभी मरीज के पास मौजूद एनीस्थीसिया के सेकंड ईयर के छात्र डॉ. सर्वप्रिया बेहोश हो गए।