Meeting of CMs of Maoist affected states in Delhi tomorrow

रायपुर (खबरगली) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 7 अक्तूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में माओवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में झारखंड, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। साथ ही वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने में राज्यों का सहयोग कर रहे केंद्रीय मंत्रालयों के 5 केंद्रीय मंत्री और उच्चाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी दिल्ली जा रहे हैं।