दिल दहला देने वाला हादसा, हाथ से फिसली ग्रैंडर मशीन की ब्लेड ने काट दी गर्दन

दिल दहला देने वाला हादसा, हाथ से फिसली ग्रैंडर मशीन की ब्लेड ने काट दी गर्दन खबरगली In a heartbreaking accident, the blade of a grinder machine slipped from the hand and cut the neck. bhilai news hindi news khabargali

भिलाई (खबरगली) जामुल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। टाइल्स मिस्त्री लकड़ी की चौखट काट रहा था, तभी उसके हाथ से ग्रैंडर मशीन फिसल गई और ब्लेड सीधे गर्दन पर लग गई। हादसे में मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई।

जामुल टीआई रामेन्द्र सिंह के मुताबिक मिस्त्री योगेश शर्मा सुबह करीब 9.30 बजे फरीदनगर स्थित घर से काम पर निकला था। कैलाश नगर निवासी घनश्याम वर्मा के यहां टाइल्स लगाने का काम चल रहा था। रोज की तरह उसने टाइल्स फिटिंग शुरू की और चौखट का हिस्सा काटने के लिए ग्रैंडर चलाया।

इसी दौरान मशीन हाथ से छूटकर जमीन से टकराई और पलटकर तेजी से उसकी ओर आई। वह बचने की कोशिश करता इससे पहले ही ब्लेड उसकी गर्दन में जा लगी। तेज रक्तस्राव के कारण उसने वहीं दम तोड़ दिया। साथियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Category