a meeting was held between the officials of the two states...cg news raipurnews cg bignews chhattisgarhnews cg latetnews khabaragli

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच 53 नए मार्गों पर जल्दी ही यात्री बसों का संचालन होगा। यह यात्री बसें अंतरराज्यीय करार के अनुसार दोनों राज्यों के विभिन्न शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच चलेंगी। इसके लिए दोनों राज्यों के परिवहन विभाग अधिकारियों की 17 साल बाद भोपाल में बैठक हुई। इस दौरान दोनों ही राज्यों के अधिकारियों की बीच सहमति बनी है।