The minister

पेयजल समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण

रायपुर (khabargali)मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित कर आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने राज्य स्तर और प्रत्येक जिले में पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर और कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे।