more than 20 passengers were on board cg news cg rajanadgaon news cg khabargali

खैरागढ़ (khabargali) बारातियों को लेकर आ रही एक पिकअप वाहन शनिवार देर शाम अनियंत्रित होकर आमनेर नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त वाहन में 20 से अधिक बाराती सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, हालांकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।