नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी

अहमदाबाद (khabargali) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर सनसनीखेज धमकी मिली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के ईमेल पर एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें लिखा गया कि स्टेडियम को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह मेल ‘पाकिस्तान’ के नाम से भेजा गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हरकत में आते हुए जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेडियम और आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।