नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग- नयापारा-अभनपुर में निकाली विजय आभार रैली... Newly elected MP Brijmohan Aggarwal took out victory gratitude rally in Arang-Nayapara-Abhanpur... cg news raipur latest news brijmohan agrawal khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जनता से मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए कृतज्ञता प्रकट किया। आज उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए विजय आभार रैली आयोजित की जाएगी।

यह रैली आरंग, नयापारा, और अभनपुर में विभिन्न समय पर होगी और ग्राम केंद्री में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी।