Navsarjan Manch will honor the parents of 151 daughters

शिक्षा ,पत्रकारिता, साहस एवम पुलिस सहित अलग अलग क्षेत्र की महिलाओं का होगा सम्मान

रायपुर (khabargali) शरद नवरात्रि के अवसर पर आदि शक्ति की आराधना के साथ सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु विगत 7 वर्षों से अपने पेटेंट कार्यक्रम बिटिया जन्मोत्सव मनाता रहा है ।इस वर्ष भी बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जा रहा है। वृंदावन हाल सिविल लाइन में सम्पन्न होने वाले बिटिया जन्मोत्सव के आयोजन में 151 ऐसी बेटियों का सम्मान किया जाएगा जो 6 माह के अंदर जन्मी है । बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने बेटियों के मात