is no more; he breathed his last at the age of 70.mumbai hindi news khabargali

मुंबई (खबरगली)  भारतीय विज्ञापन को नया अंदाज देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे (70) का शुक्रवार तड़के मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उनका श्वांस संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था। उनका शनिवार की सुबह 10.30  बजे शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा।