now the exam will be held on this date... latestnews hindinews bignewas khabargali

रायपुर/दिल्ली (khabargali) NEET PG एग्जाम की नई तारीख का ऐलान हो गया है। 11 अगस्त को परीक्षा होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीख का ऐलान किया गया है.

दो शिफ्ट में आयोजित होने वाले नीट पीजी एग्जाम neet pg exam से संबंधित अधिक जानकारी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET PG) के लिए आवेदन किया था और 23 जून को परीक्षा में बैठने वाले थे, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई एग्जाम डेट का नोटिस चेक कर सकते हैं.