now pre-bid consultation to decide the price of domestic and foreign liquor... Latest news Hindi news Big news Chhattisgarh news khabargali आज...

रायपुर (khabargali) राज्य के आबकारी विभाग ने आबकारी नीति 2024-25 में बदलाव के बाद अब नए सिरे से देशी/विदेशी शराब की कीमत तय करने के लिए ऑफर रेट आमंत्रित किया है. ऑफर रेट का टेंडर गत 11 जुलाई को जारी हुआ. ऑफर रेट भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है. 29 जुलाई को सुबह 11 बजे रेट ऑफर खोला जाना तय हुआ है. इसके पहले आबकारी विभाग ने विदेशी मदिरा विनिर्माता/प्रदायकर्ता इकाइयों को रेट ऑफर आमंत्रित करने से पहले प्री बिड मंत्रणा के लिए शुक्रवार 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे आमंत्रित किया है.