पांच आरोपी गिरफ्तार खबरगली Eunuch Kajal was murdered to become the leader

बलौदाबाजार (khabargali)  बलौदाबाजार जिले में बंद पडे़ पत्थर खदान में किन्नर काजल के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में 5 आरोपियोें को गिरफ्तार कर किया है। बताया जा रहा है कि मठ की कुर्सी के लिए मुंबई की तपस्या ने काजल किन्नर की हत्या करवायी। इसके लिए बकायदा बजरंग दल के नेता ने 12 लाख रूपये की सुपारी भी दी।