पद्मभूषण तीजन बाई

रायपुर (khabargali)प्रदेश में मानवता की बेहतर सेवा करने हेतु प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था "वक्ता मंच"को 17 जनवरी की संध्या "मानवता रत्न अवार्ड"से सम्मानित किया गया।आरना फाउंडेशन द्वारा होटल आदित्य में सम्पन्न एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश में कार्यरत प्रतिभाओं को व्यक्तिगत व संस्थागत रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मभूषण तीजन बाई थी।गरीबो के एक्टर के नाम से मशहूर कलाकार व डांस डायरेक्टर कल्याणजी जाना (मुम्बई)विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।अतिथियों में सेवानिवृत्त आई जी राजीव श्रीवास्तव,सुरेश चौबे,डॉ अजय सहाय,तरुण निहाल,बालकिशोर बै