प्रभात कुमार व विकास कुमार बने आईबी पुलिस अधीक्षक खबरगली Posting of 9 IPS changed

रायपुर (Khabargali) भारतीय पुलिस सेवा 2019-2020 बैच के 9 अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में रॉबिन्सन गुरिया को एएसपी से पदोन्नत कर नारायणपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं इसमें नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार को आईबी पीएचक्यू भेजा गया है।