प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर (khabargali) रायपुर सहित प्रदेश कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की है।

छत्‍तीसगढ़ में आज एक दर्जन से ज्‍यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा शेष इलाकों में सामान्‍य बारिश के आसार हैं।