Parliament's Public Accounts Committee

जैविक खेती के माध्यम से हो रही शानदार खेती एक बड़ा उदाहरण- अधीर रंजन

रायपुर (khabargali) संसद की लोक लेखा समिति छत्तीसगढ़ में उन्नत खेती का मॉडल देखने दुर्ग पहुंची। संसद में नेता प्रतिपक्ष व लोक लेखा समिति के चेयरमैन अधीर रंजन चौधरी नेतृत्व में पहुंची इस टीम ने कम लागत व कम पानी में उन्नत खेती का मॉडल देखा। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के चार चिन्हारी नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी को करीब से समझा। इस दौरान टीम में समिति के सदस्य मौजूद रहे। धमधा के धौराभाठा स्थित एसजे फार्म में पहुंचे समिति के सदस्यों ने फॉर्म का विजिट किया।