पति को किडनी दान कर बचाई जान खबरगलीSwap kidney transplant happened for the first time in AIIMS

रायपुर (khabargali)  एम्स में पहली बार स्वैप किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया गया है। दो महिलाओं ने अलग-अलग मरीजों को किडनी दान कर जान बचाई, जबकि दोनों महिलाओं के ब्लड ग्रुप पति से नहीं मिल रहे थे। एम्स प्रबंधन का दावा है कि प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में ऐसा केस पहली बार हुआ।

ये सही भी है कि सरकारी संस्थानों में केवल एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है। डीकेएस अस्पताल में अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बिलासपुर के दो किडनी के मरीजों का तीन साल से डायलिसिस चल रहा था। इनमें एक की उम्र 41 व दूसरे की 39 वर्ष है।