पुलिस अधिकारी रह गए हैरान खबरगली Police officers were shocked when Rs 50 lakh cash was found on a youth's moped. maharastra hindi news khabargali

महाराष्ट्र  (खबरगली) महाराष्ट्र में अकोला महानगरपालिका चुनाव के दौरान सुरक्षा में तैनात खदान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये कैश जब्त किए हैं. दरअसल, पुलिस टीम नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग कर रही थी।  इस दौरान दोपहिया वाहन मोपेड पर सवार एक युवक नजर आया। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी शुरू की।  इस दौरान उसके पास एक झोला मिला।  पुलिस ने जब उसे खोला तो अधिकारी हैरान रह गए। झोले में 50 लाख रुपये कैश निकले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।