पुलिस को लगातार करती रही गुमराह... A new twist in the murder case of a 24-day-old newborn girl

बिलासपुर (khabargali) जिले में 24 दिन की नवजात मासूम बच्ची की हत्या मामले में नया मोड़ आया है। जिसे जानकर आप खुद हैरान हो जाएंगे। दरअसल बिलासपुर जिले के किरारी गांव में रविवार को एक 24 दिन की बच्ची घर से अचानक गायब हो गई थी। वहीं नवजात बच्ची का शव कुएं में मिला। यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव का है।