पुलिस ने 9 संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया खबरगली Story of Pt. Dhirendra Shastri

भिलाई (खबरगली) भिलाई के जयंती स्टेडियम में 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित पं. धीरेंद्र शास्त्री महाराज की श्री हनुमंत कथा में देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। बड़े आयोजन के मद्देनजर थाना भिलाई नगर पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कड़े किए हैं। 

चोरी, लूट और चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पंडाल और आसपास लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान अन्य राज्यों से आए 9 संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।