रायपुर (khabargali) ईओडब्ल्यू ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में महाधिवक्ता रहे सतीश चंद्र वर्मा, पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के थाने में दर्ज किए गए एफआईआर में बताया गया है कि किस तरह से वॉट्सऐप चैट के जरिए सभी एक दूसरे के संपर्क में रहे। साथ ही पद और प्रभाव का दुरुपयोग किया गया। यह वॉट्सऐप चैट कई बार विभिन्न माध्यमों से वायरल हुए थे। इसमें भेजे गए संदेश में हाईकोर्ट में दूषित तरीके से अग्रिम ज़मानत हासिल करने का ब्योरा भी दिया गया है।
- Today is: