रायपुर (khabargali) हसदेव में जंगल कटाई को लेकर कांग्रेस इन दिनों काफी आक्रामक है। इधर भाजपा का दावा है कि दीपक बैज का हसदेव जाना… कोल ब्लाक को रद्द करने की मांग करना… और भाजपा पर जंगल कटाई का ठिकरा फोड़कर, कांग्रेस भले ही अपना विपक्षी धर्म निभा ले, लेकिन हकीकत तो यही है कि जंगल कटाई की कागजी प्रक्रिया कांग्रेस के शासनकाल में ही शुरू हुई थी।
- Today is: