दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित..अमेरिका सरकार की ख्यातिलब्ध फुलब्राइट फेलोशिप भी पा चुके हैं सागर
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश में लगातार पिछले 24 वर्षों से कार्टूनिंग की दुनिया में स्थापित बड़े नाम सागर कुमार को दिल्ली के दिल्ली लाइब्रेरी सम्मेलन हाल में देश के अतिप्रतिष्ठित 32 वे अट्टहास युवा शिखर सम्मान से नवाजा गया है। देश के पूर्व रक्षा सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी डॉ योगेंद्र नारायण ने देश के जाने माने कार्टूनिस्ट सागर कुमार को 32 वां युवा अट्टहास शिखर सम्मान और कथाकार श्री बलराम को कथाकार का 32 शिखर सम