फूड एंड ड्रग विभाग का छापा

रायपुर (khabargali)  राजधानी व आसपास के पनीर खाने वाले लोग अलर्ट हो जाएं। दरअसल राजधानी में लगातार दूसरे दिन नकली पनीर जब्त किया गया है। मंगलवार को फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने निमोरा स्थित एसजे मिल्क प्रोडक्ट में छापे मारे। वहां 4 हजार किग्रा नकली पनीर जब्त किया गया। इसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपए है। वहीं सोमवार को शिवम गोयल की फैक्ट्री से 2500 किलोग्राम नकली पनीर जब्त किया था। इसकी कीमत 9 लाख रुपए है।