police caught the accused who was dodging cg news hindi news cg big news khabrgali

मुंगेली (khabargali)  धान घोटाले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामदास बंजारा पर धान उपार्जन केन्द्र गुरूवाईनडबरी में 91 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी की थी। आरोपी रामदास खरीदी केंद्र का प्रभारी था। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजना के तहत् छत्तीसगढ़ के किसानों के धान की खरीदी उपार्जन केन्द्र के माध्यम से की जाती है। इसी तारतम्य में धान उपार्जन केन्द्र गुरूवाईनडबरी थाना लालपुर के खरीदी के प्रभारी रामदास बंजारे द्वारा चालू सत्र 2023-2024 में कुल खरीदी धान 55972 क्विन्टल में से 2595.20 क्विंटल धान का गबन कर लिया है।