Police engaged in investigation... Cg news big news latest news khabargli

बलौदाबाजार (khabargali) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से दिल दहला देने खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, मृतकों में 2 महिला यशोदा बाई, जमुना बाई,एक पुरुष चेतराम केंवट और एक मासूम बच्ची जमुना शामिल बताए जा रहे है, इस खूनी वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, घटना अब से कुछ देर पहले की बताई जा रही है।