producer Shaifali Neeraj Gupta

रायपुर (खबरगली)  छत्तीसगढ़ के युवा फिल्मकार लक्ष्य नीरज गुप्ता की वेब सीरीज़ "मनुष्य" वेव्स ओटीटी (Waves OTT) के माध्यम से विश्व के 181 देशों में रिलीज़ होने जा रही है। यह छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिंदी वेब सीरीज़ है जो वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएगी, जिससे राज्य के फिल्म उद्योग और कला प्रेमियों में उत्साह है।

IFFI गोवा में वर्ल्ड प्रीमियर

इस सीरीज़ का बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित IFFI गोवा फिल्म फेस्टिवल में निर्धारित किया गया है, जो इसकी गुणवत्ता और वैश्विक अपील को दर्शाता है।