राजधानी रायपुर में एक बार चली गोली

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में एकबार फिर फायरिंग हुई है। घटना राजा तालाब के रवि नगर में घटी है, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल सिविल लाइन थाने में फजिया मेमन पति तबरेज मेमन साकिन पुरानी मस्जिद के पीछे रवि नगर की निवासी है, हरदयाल और फाजिया मेमन के बीच रवि नगर रोड में स्थित जमीन का विवाद है।