राजनांदगाव में होगा आयोजन खबरगली Pradeep Mishra will narrate the story of Shiv Mahapuran from January 4

राजनांदगाव (khabargali) छुरिया ब्लॉक के ग्राम हालेकोसा में राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का शिवमहापुराण कथा 4 जनवरी से शुरू होगा। सात दिवसीय कथा 10 जनवरी तक निरंतर चलेगी। कथा शुरू होने के एक दिन पहले आज 3 जनवरी को गांव में मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा आयोजन को लेकर गांव सहित आपास के गांवों में भारी उत्साह का माहौल है। बता दें कि हालेकोसा में इससे पहले भी 2021 में प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया जा चुका है।