रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 2 दिसम्बर को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी। मंत्रालय में दोपहर 3 बजे से होने वाली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बताया जाता है कि बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराने पर चर्चा हो सकती है।
इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराने पर भी फैसला हो सकता है। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार कैबिनेट की बैठक होगी। इससे पहले 26 नवम्बर को कैबिनेट की बैठक हुई थी।