राज्य सरकार ने 4 अफसरों को दिया प्रमोशन

रायपुर (खबरगली) राज्य मंत्रालय में पदस्थ चार विभागीय अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इनके वेतन मूल विभाग से ही आहरित होगा। साप्रवि से जारी आदेश अनुसार मंत्रालय में पदस्थ अपर विकास आयुक्त (संयुक्त सचिव)अशोक चौबे को पदेन अपर सचिव घोषित किया गया है।