राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का निधन

अयोध्या (खबरगली) अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। आचार्य सत्येन्द्र दास को 2 फरवरी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद गंभीर हालत में 3 फरवरी को न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 फरवरी को आचार्य सत्येन्द्र दास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए एसजीपीजीआईएमएस का दौरा किया।