Reform Issues

CGPSC में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार का निराकरण ना होने पर होगा आंदोलन : आप

रायपुर (khabargali) आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय मे आप यूथ विंग/ CYSS की संयुक्त प्रेसवार्ता में आप के यूथ विंग तेजेंद्र तोड़ेकर ने कहा कि आगामी समय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा सुधार के मुद्दे पर जन जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, पूर्व में आप द्वारा लगातार cgpsc के खिलाफ अनियमितता की शिकायतों के आधार पर 10 सूत्रीय मांगों के लिए PSC अध्यक्ष टामन सोनवानी से मिलकर परीक्षा सुधार के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन आज तक कोई उचित जवाब या कार्यवाही करत