Reserve Bank announces reduction in interest rates... Loans will become cheaper

नई दिल्ली (खबरगली) एक और राहत भरी खबर है जब 12 लाख की इनकम पर टैक्स माफ करने के बाद ब्याज दरों में भी कटौती कर दी गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने ब्याज दरों को 6.5प्रश से घटाकर 6.25प्रश करने का एलान किया है। अब लोन सस्ता हो जाएगा। आपकी ईएमआई भी घट जाएगी।आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी में लिए फैसलों की जानकारी दी है।