ropeway trolley fell down and BJP leader injured latest news hindi News Rajnandgaon khabargali di news khabargali

राजनांदगांव (khabargali) डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे में बड़ा हादसा हो गया। रोपवे की एक ट्राली गिर गई, जिसमें सवार भाजपा नेता घायल हो गए। ट्राली में राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल सवार थे। हादसे में भरत वर्मा के हाथ में चोट आई है।

बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस में लापरवाही के चलते ये दुर्घटना हुई। फ़िलहाल प्रशासन मौके पर मौजूद है और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

रोपवे मेंटेनेंस में लापरवाही