साइलेंट अटैक से हुई मौत खबरगली A young man arrived at a hotel for breakfast

जांजगीर-चांपा (khabargali) जांजगीर-चांपा में  जिला मुख्यालय में साइलेंट अटैक से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में व्यक्ति एक होटल में जाकर टेबल पर बैठा दिख रहा है। इसके बाद वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई। 

डॉक्टरों की मानें तो 48 वर्षीय व्यक्ति शांति नगर निवासी शिवनारायण गढ़वाल को सुबह से सीने में दर्द था। गैस समझकर वह दवा खा रहा था। लेकिन दवा भी काम नहीं आई और उसकी गिरने के बाद तत्काल मौत हो गई।

वह ड्राइवरी का काम करता था। घर में एकमात्र कमाने वाला था। साथ ही दो बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया।